UPI ID Kya Hai | UPI Pin Kya Hota Hai – यह कैसे बनायें

UPI ID Kya Hai | UPI Pin Kya Hota Hai: आज के समय में भारत में डिजिटल पेमेंट का उपयोग बरे पैमाने पे हो रहा है उसमे UPI app की बहुत बरी भूमिका है। लोग UPI का इस्तेमाल इसीलिए भी पसंद करते है क्योंकि इसके माध्यम से दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करना बहुत ही आसान हो गया है, बस इसके लिए आपको दूसरे व्यक्ति का UPI ID या फिर UPI लिंक्ड mobile no. का पता होना चाहिये, उसके बाद आप UPI App और UPI Pin के माध्यम से बहुत ही आसानी से उस व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं।

UPI से पेमेंट करने के लिए बस आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिये फिर आप किसी भी UPI App के माध्यम से अपना UPI ID और UPI Pin बना सकते हैं। UPI ID और UPI Pin के बारे में आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा, अगर आपने नहीं भी सुना है तो आज आप सही जगह पे आये हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से upi id kya hai और upi pin kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। चलिए सबसे पहले हम आपको UPI ID kya hai इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।   

UPI ID क्या है? – What is UPI ID in Hindi?

ऑनलाइन पेमेंट ऍप UPI के माध्यम से पेमेंट करने में UPI आईडी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि किसी को पैसे भेजने या लेने के लिए UPI आईडी की जरुरत होती है, बिना UPI आईडी की आप किसी को पैसे ना भेज सकते है और ना ही पैसे ले सकते हैं। हालाँकि अब अधिकतर पेमेंट ऍप ने नई सुविधा दी है जिसमे आप अपने मोबाइल नंबर को भी अपनी UPI ID के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, कुछ दिन पहले तक ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। UPI ID ऑटो जेनरेट होती है और आपकी UPI ID आपके द्वारा रजिस्टर की गई ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर के आधार पर बनती है, UPI ID को Virtual Payment Address भी कहा जाता है।

UPI ID बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

अगर आप UPI ID बनाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट ऍप में Register करना होता है। हालाँकि यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत होती है चलिए अब हम आपको बताते है की आपको यूपीआई आईडी बनाने के लिए किन चीजों की जरुरत होती है।

– आपके पास किसी भी बैंक का एक active अकाउंट होना चाहिए।

– आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो चल रहा हो।

– आपके पास जो बैंक अकाउंट है वो आपके मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना बहुत जरुरी है, अगर आप जिस नंबर से पेमेंट ऍप में रजिस्टर कर रहे है वही नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आपका अकॉउंट नहीं बनेगा।

– आपके पास आपके बैंक अकाउंट का Debit card/ATM card होना जरुरी है।

– आपके पास फ़ोन और इंटरनेट की सुविधा होना जरुरी है।

UPI ID कैसे बनाए? – How to Create UPI ID in Hindi?

काफी लोगों के मन में यह सवाल होता है की UPI आईडी कैसे बनती है या UPI ID को कैसे बनाएं, चलिए अब हम आपको UPI ID kaise banaye इसके बारे में बताते है। यूपीआई आईडी बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।

– यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको UPI पेमेंट ऍप में रजिस्टर करना होता है, इसीलिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे या भीम ऍप या कोई अन्य ऍप को इंस्टाल कर लें। इंस्टाल करने के बाद ऍप को ओपन कर लें, अगर आपको इंग्लिश भाषा में परेशानी है तो आप सबसे पहले ऍप की भाषा अपनी सुविधा अनुसार बदल लें।

READ ALSO  Loktantra Kya Hai (लोकतंत्र क्या है)- Loktantra Ki Visheshtayen in Hindi

– अब आप सबसे पहले इस ऍप में रजिस्टर कर लें, रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई डिटेल जैसे आपका नाम, पासवर्ड इत्यादि को भरकर सबमिट कर दें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऍप को दोबारा ओपन कर लें।

– जब आप ऍप को ओपन करते है तो ऍप कुछ permission मांगता है जैसे Location access, Contact access, Message access इत्यादि। ऍप के द्वारा मांगी गई permission को allow कर दें।

– कुछ ऍप में सबसे पहले आपका नंबर वेरिफाई किया जाता है, नंबर वेरिफाई और ऍप को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड सेट किया जाता है, आप जो भी 4 डिजिट डालते है वो ही ऍप खोलने का नंबर होता है। हालाँकि यह जरुरी नहीं है की यह प्रोसेस सभी ऍप में होता है। अगर आपकी ऍप में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं आ रहा है तो इस स्टेप को छोड़ दें।

– ऍप खोलने के बाद आप ऐड बैंक अकाउंट में जाना है, उसके बाद आपका अकाउंट जिस बैंक में हो उस बैंक को सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद ऍप ऑटोमेटिकली आपके नंबर से लिंक्ड बैंक अकाउंट की डिटेल्स आपके सामने ले आती है। शो हो रहे खाते की लास्ट चार डिजिट से आप कन्फर्म कर सकते है की यह आपका अकाउंट है या नहीं। अपने अकाउंट को सेलेक्ट कर दें और आगे बढ़ जाएं।

– उसके बाद आपको उस खाते के Debit card/ATM card की Last 6 digit number को डालना होता है इसके साथ साथ कार्ड की Expiry Date भी डालनी है।

– उसके बाद आपके सामने 4 digit का UPI pin सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा जिसमे आप अपनी पसंद की चार डिजिट लिखकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें। यह पिन पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

– बस अब आपका UPI अकाउंट बन गया है, अब आप होम पर क्लिक कर लें। जब आप ऍप के होम पेज पर आ जाते है तो आपको राइट साइड में दी गई प्रोफाइल पर क्लिक करें, यहां पर आपको आपकी UPI ID और आपकी UPI QR code दिखाई देगा। यह UPI ID ऑटो जेनरेट हुई है।

– इसी UPI ID के द्वारा आप कसी से भी आपसे ले सकते है। अगर आप अपनी अलग यूपीआई आईडी बनाना चाहते है तो जब आप ऑटो जेनरेट आईडी पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक ऑप्शन खुलता है जेनेरेट NEW UPI ID।

– NEW UPI ID पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ सजेशन भी आते है, आप चाहे तो उनमे से कोई सी भी एक ID को चुन सकते है या आप अपनी पसंद की UPI ID बना सकते है।

– बस अब आपकी UPI ID बन गई है आप जिसे चाहे उसे भेज कर आराम से पैसा मँगा सकते है।

UPI ID के फायदे

ऊपर आपने UPI ID के बारे में जाना, अब हम आपको UPI ID के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। यूपीआई आईडी के फायदे बहुत ज्यादा है, जिनमे से कुछ फायदों के बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है।

– किसी भी इंसान के पास आसानी से पैसे ट्रान्सफर करना।

– बिल का भुगतान।

– किसी भी अन्य इंसान से पैसे प्राप्त करना।

– यूपीआई आईडी की मदद से आप आसानी से Pin बदल सकते है।

– अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

– UPI के द्वारा की गई ट्रांजेक्शन का विवरण प्राप्त कर सकते है।

UPI के नुकसान क्या है?

ऊपर आपने UPI के फायदे के बारे में जाना अब हम आपको UPI के कुछ नुक्सान के बारे में जानकारी दे रहे है, हालाँकि इसके नुक्सान ना के बराबर है लेकिन जो भी नुक्सान है उन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। UPI के नुक्सान निम्न प्रकार है।

– UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्राइड फोन होना जरुरी है, अगर आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते है।

– UPI से भुगतान करते समय आपको बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि थोड़ी सी गलती आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। किसी भी इंसान के पास आपका फोन आ जाएं और उसे आपके पिन का पता हो तो वो कहीं पर भी पैसे भेज सकता है।

READ ALSO  नाटो क्या है (Nato Kya Hai)?: NATO Full Form In Hindi

– अगर आपको थोड़ा बहुत भी टेक्निकल जानकारी नहीं है तो आपको यूपीआई से पेमेंट करने में परेशानी आ सकती है।

– अगर आपको कहीं पर जरुरी और जल्दी पैसे का लेनदेन करना और उसी समय ार आपके मोबाइल का इंटरनेट स्लो हो जाएं तो आपकी ट्रांसेक्शन बाधित हो सकती है, इसीलिए अगर आपके पास बेहतरीन इंटरनेट नहीं है तो आपको UPI से भुगतान करते में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

– अगर आपने जिस नंबर से रेजिस्ट्रेशन और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है तो आप यूपीआई से भुगतान नहीं कर सकते है। इस स्थिति में पहले आपको नया मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करना और अकाउंट से लिंक करना होगा।

UPI पिन क्या होता है? | UPI Pin kya hota hai

ऊपर आपने UPI ID के बारे में जानकारी प्राप्त की है, अब हम आपको UPI Pin के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। यूपीआई पिन 4 या 6 अंकों का एक सीक्रेट कोड नंबर होता है, बिना UPI PIN के आप पेमेंट ऍप में किसी को भी पैसा नहीं भेज सकते, ना ही मोबाइल या टीवी रिचार्ज इत्यादि नहीं कर सकते है। दरसल जब भी आप किसी को पेमेंट करते है तो पेमेंट ऍप उस पेमेंट को भेजने से पहले UPI PIN मांगता है जब तक आप सही पिन नहीं भरते है तब तक पैसे सेंड नहीं होते है। इसके पीछे का एक कारन यह भी है की UPI PIN को आप डेबिट कार्ड की मदद से बनाते है।

UPI पिन कैसे बनाएं

ऊपर आपने UPI पिन क्या होता है? के बारे में जाना, अब हम आपको UPI पिन कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हे UPI के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है ऐसे लोगो के सामने पिन बनाने में काफी परेशानी आती है। अगर आप भी UPI पिन बनाना नहीं जानते है तो परेशान ना हो नीचे हम आपको पिन बनाने का तरीका बता रहे है, नीचे बताए जा रहे तरीके से आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऍप पर पिन बना सकते है क्योंकि लगभग सभी ऍप में पिन बनाने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है। 

1 – सबसे पहले आप अपने फोन में उस पेमेंट ऍप को डाउनलोड कर लें, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते है। अगर आपको पेमेंट ऍप डाउनलोड करना नहीं आता है तो सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलकर उसमे उस पेमेंट ऍप का नाम लिख कर ओके कर दें, आपके सामने ऍप आ जाएगी बस डाउनलोड कर लें।

2 – जब आप उस ऍप को डाउनलोड कर लें जिससे आप पेमेंट करना चाहते है तो डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन कर लें।

3 – पेमेंट ऍप को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको उस ऍप में sign up करना होता है, sign  करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और जो डिटेल मांगी गई है उसे भरकर saign up कर लें। sign up करने के बाद ऍप में लॉगिन कर लें।

4 – लॉगिन करने के बाद जब ऍप खुलेगा तो उसमे आपको ऐड अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

5 – क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक की एक लिस्ट खुलेगी, उस लिस्ट में आपको भारत में मौजूद सभी बैंकों के नाम दिखाई देंगे, उस लिस्ट में से आप अपने बैंक को सिलेक्ट कर ले। ख्याल रखें आपको वही बैंक चुनना है जिसमे आपका खाता हो या जिस बैंक अकाउंट को आप उस ऍप के साथ जोड़ना चाहते है।

6 – बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने बैंक खाते के डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की आखिरी 6 डिजिट डाल दें, अगर आपको नहीं पता है की कौन से 6 अंक डालने है तो हम आपको बता दें की हर एटीएम पर 16 अंको का एक नंबर छिपा होता है, उसे एटीएम नंबर भी कह सकते है, आपको उस नंबर के लास्ट के 6 अंक डालने है। 

7 – उसके बाद आपको अपने एटीएम की एक्सपायरी डेट डालकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें उसके बाद एटीएम कार्ड का पिन डालना होता है, पिन डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

8 – उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, उस OTP डाल दें उसके बाद Create Pin में अपना यूपीआई पिन डाल दें  (जो भी पिन आप रखना चाहते है) फिर पिन कन्फर्म करने के लिए वही पिन को दोबारा डाल दें, उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

READ ALSO  Ventilator Kya Hota Hai? वेंटीलेटर के फायदे और नुक्सान | वेंटिलेटर का कार्य

9 – बस अब आपका पिन बन गया है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर पिन जेनेरेट क मैसेज आ जाएगा, पिन गया है अब आप ऍप का इस्तेमाल कर सकते है।

10 – पिन बनाते हुए खास ख्याल रखें की पिन किसी को पता नहीं चलना चाहिए और पिन ऐसा बनाएँ जिसे आसानी से गैस ना किया जा सके।

UPI पिन कैसे बदलें

ऊपर आपने UPI कैसे बनाएं इसके बारे में जाना, लेकिन कई बार इंसान UPI पिन को बदलना चाहते है, लेकिन उसे यह नहीं पता होता है की पिन को चेंज कैसे किया जाता है। अगर आपको भी यह नहीं पता है की पिन कैसे बदलते है या UPI पिन कैसे चेंगे किया जाता है? तो अब हम आपको UPI पिन चेंज करने का तरीका बता रहे है, अगर आप अपने UPI पिन को बदलना चाहते है तो नीचे बताए जा रहे स्टेप को फोलो करें। 

सबसे पहले आप जिस भी पेमेंट ऍप का पिन बदलना चाहते है उसे ओपन कर लें।

ऍप ओपन करने के बाद बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन में जाएं, उसके बाद Linked Bank Account पर क्लिक कर दें।

क्लिक करने के बाद आपके सामने Change UPI Pin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

क्लिक करने के बाद आपके सामने पुराना पिन और नया पिन के ऑप्शन दिखाई देंगे, पुराना पिन डालने के बाद आप जो भी नया पिन रखना चाहते है, उसे भर दें फिर नए पिन को कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर नया पिन डाल कर क्लिक कर दें।

अगर आपने पुराना पिन और नया पिन सही से भरा है तो क्लिक करने के बाद आपका पिन चेंज हो जाएगा।

UPI पिन को Reset कैसे करें करें

ऊपर आपने UPI कैसे बनाए और UPI पिन को कैसे बदलें इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है, अब हम आपको UPI पिन को रिसेट करने का तरीका बताते है, हालाँकि पिन को रिसेट करने की जरुरत कम ही पड़ती है। लेकिन अगर आपको पिन रिसेट करने का तरीका पता होता है तो आप आसानी से UPI पिन रिसेट कर सकते है।

UPI पिन रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप पेमेंट ऍप को ओपन कर लें, उसके बाद पेमेंट ऍप के बैंक अकॉउंट सेक्शन में चले जाएं।

उसके बाद लिंक्ड Bank Account पर क्लिक कर दें, क्लिक करने के बाद आपके सामने Reset UPI Pin का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लें।

क्लिक करने के बाद आपसे आपके अकाउंट के एटीएम Debit Card की डिटेल पूछी जाती है जैसे Debit Card के आखिरी के 6 अंक, एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट। दोनों चीजे सावधानीपूर्वक भर कर क्लिक कर दें।

जैसे ही आप क्लिक करते है उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, मोबाइल पर आए OTP को भरने केबाद क्लिक कर दें।

उसके बाद Set UPI Pin पर क्लिक करके नया यूपीआई पिन बना लें, उसके बाद सही के निशान पर क्लिक करने के बाद Confirm UPI Pin में वही नया बनाया हुआ पिन दोबारा डाल कर क्लिक कर दें।

अगर आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है तो आपका यूपीआई पिन रिसेट हो जाता है।

यूपीआई पिन और पासवर्ड में क्या अंतर होता है? 

कुछ सोचते है की UPI पिन और पासवर्ड एक ही होता है, जबकि यह बात सही नहीं है, UPI पिन और पासवर्ड में अंतर होता है। काफी सारे लोगो के मन में यूपीआई पिन को लेकर सवाल रहता है की UPI पिन और पासवर्ड में क्या अंतर होता है? UPI पिन और पासवर्ड एक होते है या अलग इत्यादि तो हम आपको बता दें UPI पिन और पासवर्ड में अंतर होता है। पेमेंट ऍप में आप पैसे का लेनदेन करने के लिए UPI पिन का इस्तेमाल होता है UPI पिन 4 या 6 अंको का होता है, दूसरी तरफ पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए किया जाता है और पास वर्ड में लेटर और नंबर और सिंबल इत्यादि शामिल होते है। पासवर्ड का इस्तेमाल आप बहुत सारी जगह जैसे इंटरनेट बैंकिंग, ईमेल आईडी, फेसबुक लॉगिन इत्यादि में किया जाता है। जबकि UPI पिन का उपयोग केवल पेमेंट ऍप में किया जाता है।

निष्कर्ष –

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख UPI पिन क्या होता है? UPI ID क्या होती है? में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, अंत में हम आपको सलाह देंगे की UPI ID और UPI PIN को सुरक्षित रखना जरुरी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे इस पेज को अधिक से अधिक शेयर करें।

Leave a Comment