Referral Code Kya Hai: रेफरल कोड का नाम लगभग सभी ने सुना ही होगा, लेकिन आज भी काफी सारे इंसान ऐसे होते है जिन्हे रेफरल कोड के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे इंसानो के मन में यह सवाल रहता है की आखिर रेफरल कोड होता क्या है (referral code kya hai)? रेफरल कोड से पैसे कमाए जाते है? अगर आपको भी रेफरल कोड के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारा यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें, आज हम अपने इस लेख में रेफरल कोड के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। रेफरल कोड के जरिए काफी सारे लोग घर बैठे पैसे कमा रहे है, आज के समय में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट या ऐप उपलब्ध है जो रेफरल कोड के जरिए पैसे देती है। चलिए अब हम सबसे पहले रेफरल कोड क्या है इसके बारे में बताते है।
रेफरल कोड क्या होता है ? (Referral code kya hai)
रेफरल कोड क्या होता है? यह सवाल काफी सारे लोगो के मन में होता है, अगर आपको भी रेफरल कोड के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो हम आपकी इस परेशानी का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। कुछ लोग रेफरल कोड को ट्रेकिंग कोड भी बोलते है, दरसल रेफरल कोड एक ऐसा कोड होता है जिसके द्वारा आप किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस इत्यादि को दूसरे व्यक्ति को उसे करने के लिए सुझाव देते हैं। रेफरल कोड अधिकतर 4 से 10 अंको के बीच में देखने को मिलता है, आप इसे ऐसे भी समझ सकते है की जब भी आपको किसी भी वेबसाइट या ऐप या प्रोडक्ट की डिटेल किसी के पास भेजनी हो तो आप उसे कैसे भेजेंगे, कुछ मामलो में यूआरएल बहुत ज्यादा लम्बा हो जाता है जिसकी वजह से वो सही से नहीं पहुँच पाता है, ऐसे में उस यूआरएल का शार्ट यूआरएल बना दिया जाता है, जिसे आप आसानी से कहीं पर भेज सकते है। आपके द्वारा भेजे गए कोड से आपके द्वारा भेजे गए पेज या वेबसाइट या ऐप पर आसानी से पहुँच सकते है। Referral code को प्रायः affiliate marketing में उपयोग होता है।
रेफरल कोड को ट्रेकिंग कोड इसीलिए कहा जाता है क्योंकि जब कोई भी इंसान रेफरल कोड के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट या ऐप या वेबसाइट पर जाता है तो वो यूज़र भेजने वाले यूज़र के खाते में जुड़ जाता है। सरल भाषा में आप ऐसे समझिए की आपने किसी मोबाइल का लिंक अपने दोस्तों के साथ या अन्य लोगो के साथ शेयर किया, उनमे से कुछ लोग आपके द्वारा भेजे गए लिंक से उस प्रोडक्ट या ऐप पर पहुँचते है, ऐसे में कितने यूजर आपके द्वारा शेयर करे लिंक से पहुंचे है, इसकी जानकारी रेफरल कोड से मिलती है। इसीलिए इसे ट्रेकिंग कोड भी कहा जा सकता है।
रेफरल हर एक यूजर का अलग होता है, कभी भी किसी भी यूजर का रेफरल कोड किसी भी अन्य रेफरल कोड के जैसा नहीं होता है। आप ऐसे भी कह सकते है की हर एक यूजर का एक यूनिक रेफरल कोड होता है, जिसके द्वारा यूजर बनते है। आज के समय में रेफरल कोड इसीलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि इसके द्वारा आप आसानी से घर बैठे ही कमा सकते हो। रेफरल कोड से पैसा कमाने के तरीके अलग अलग होते है, जैसे आप व्हाट्सप्प, सोशल मीडिया साइट्स या ईमेल मार्केटिंग इत्यादि के माध्यम से रेफरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हो, वर्तमान में काफी सारे पुरुष रेफरल से काफी अच्छी कमाई करते हुए नजर आते है।
रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए जाते है?
काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होते है की रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाएं जाते है? या रेफरल कोड से कितने पैसे कमाए जा सकते है? तो हम आपको बता दें की रेफरल कोड से आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते है। इसकी कोई लिमिट नहीं होती है, आपके द्वारा भेजे गए रेफरल कोड से जितने यूजर खरीददारी या सर्विस लेते है उस प्रोडक्ट या सर्विस की कीमत का कुछ प्रतिशत आपको मिलता है। कमीशन निश्चित होता है अलग अलग प्रोडक्ट और सर्व्विस का अलग अलग कमीशन होता है, इसीलिए इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं है की आप दिन में कितना कमा सकते है लेकिन इतना सच है की जितने ज्यादा यूजर उतना ज्यादा पैसा। चलिए अब हम आपको बताते है की रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाएं जाते है।
रेफरल कोड से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई व्हाट्सअप ग्रुप, फेसबुक ग्रुप या ग्रुप होना चाहिए, उसके बाद आप किसी भी प्रोडक्ट के रेफरल कोड को उस ग्रुप में पोस्ट कर दें। अब आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट जितने लोगो को पसंद आता है उनमे से कुछ लोग उस प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट तक पहुँचते है। कुछ यूजर उस प्रोडक्ट को खरीद लेते है, ऐसे में जितने यूजर ने उस प्रोडक्ट को ख़रीदा है तो कंपनी अपने प्रॉडक्स्ट की कीमत में से कुछ प्रतिशत आपको पर यूजर के हिसाब से देती है। अब दिन में जितने भी यूजर आपके रेफरल कोड से खरीदारी करेंगे उसी हिसाब से आपको कंपनी पैसा देती है, अगर आपके ग्रुप नहीं है तो आप ईमेल के माध्यम से भी यही काम कर सकते है।
रेफरल कोड का मतलब क्या होता है?
ऊपर आपने रेफरल कोड के बारे में पढ़ा, अब हम आपको रेफरल कोड का मतलब बताते है, दरसल रेफरल कोड का मतलब होता है किसी भी प्रोडक्ट, मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना। आप ऐसे भी समझ सकते है रेफरल कोड अल्फाबेट और न्यूमेरिक नंबर से मिलकर एक कोड होता है, जिसके द्वारा आप प्रोडक्ट या मैसेज को आसानी से किसी के पास भेज सकते है। आम भाषा में आप ऐसे भी समझ सकते है मान लीजिए आपके फ्रेंड या रिश्तेदार या किसी जानने वाले को फ्रिज या कूलर या मोबाइल फ़ोन इत्यादि कोई चीज खरीदनी है आपने इंटरनेट पर उसके लिए कोई बेस्ट प्रोडक्ट सर्च किया तो आप उस प्रोडक्ट को अपने दोस्त के पास कैसे भेजेंगे तो उसके लिए आप उस रेफेरल कोड का इस्तेमाल कर सकते है। आप उस कोड को अपने दोस्त के पास भेजेंगे फिर आपका दोस्त उस रेफेरल लिंक पर क्लिक करके उस लिंक पर जाकर उस प्रोडक्ट को देख सकता है। कुछ जगह पर रेफरल कोड डालने से आपको छूट भी प्राप्त होती है। चलिए अब हम आपको बताते है की रेफरल कोड कितने अंको का होता है।
रेफरल कोड कितने अंको का होता है?
काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है की रेफेरल कोड कितने अंको का होता है या रेफरल कोड कितना बड़ा होता है? तो हम आपको बता दें की रेफेरल कोड कम से कम चार अंको का होता है और रेफेरल अधिकतर मामलो दस से पंद्रह अंको के बीच में देखने को मिलता है। रेफेरल कोड में अल्फाबेट और नंबर देखने को मिलते है, रेफेरल कोड कितना बड़ा हो सकता है यह कहना मुश्किल है क्योंकि इसकी कोई लिमिट निर्धारित नहीं है, लेकिन ज्यादातर मामलो में रेफेरल कोड बहुत ज्यादा बड़ा देखने को नहीं मिलता है।
रेफरल कोड क्यों बनाया जाता है?
कुछ लोगो के मन में यह सवाल भी रहता है की रेफरल कोड क्यों बनाया जाता है? या रेफरल कोड बनाने का क्या फायदा है? चलिए हम आपको बताते है की रेफरल कोड कयों बनाया जाता है, दरसल रेफरल कोड किसी भी प्रोडक्ट या ऐप या किसी सर्विस को प्रमोट करने के लिए किया जाता है। रेफरल कॉड के माध्यम से कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करती है और जो उस कोड को प्रमोट करते है उन्हें कुछ बोनस दिया जाता है। ऐसे कोड को हम रेफरल कोड कहते है, रेफरल कोड बनाने के पीछे का मुख्य कारन यह है यह यूआरएल के मुकाबले छोटा होता है जिसे आप आसानी से किसी के पास भी भेज सकते है।जैसे मान लीजिए आपको कोई प्रोडक्ट या ऐप पसंद आई और आपने उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लिया है, अब वो ऐप आप अपने फ्रेंड को भेजना चाहते है तो आप उसे कैसे बताएंगे की कौन सी ऐप आपने इंस्टाल की है। इस असुविधा को दूर करने के लिए ही रेफरल कोड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आप आसानी से लिंक को शेयर कर सकते है, रेफरल लिंक का दूसरा फायदा यह भी है आपके द्वारा शेयर किए गए कोड से जितने भी यूजर उस प्रोडक्ट को खरीदते है या ऐप इनस्टॉल करते है उसकी जानकारी कंपनी के पास पहुँच जाती है और कंपनी आपको कुछ बोनस या कमीशन देती है। रेफरल कोड से कंपनी और यूजर दोनों का फायदा होता है, कंपनी को नए कस्टमर मिलते है, और कंपनी का प्रचार करने का पैसा भी बच जाता है। इसीलिए आज के समय में अधिकतर कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विस को नए नए कस्टमर तक पहुंचाने के लिए रेफरल कोड का उपयोग कर रही है और काफी सारे पुरुष और महिला रेफरल कोड का इस्तेमाल करके काफी सारे पैसे भी कमा रहे है।
रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है?
रेफरल कोड का निर्माण अलग अलग तरीके से होता है, आप ऐसे भी कह सकते है की अलग अलग ऐप या अलग अलग सर्विस या अलग अलग प्रोडक्ट के लिए Referral Code बनाने का तरीका भी अलग अलग होता है। चलिए अब हम आपको अलग अलग रेफरल कोड बनाने के तरीके के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
अगर आप अपने मोबाइल में कोई ऐप इंस्टाल कर रहे है और आप उस ऐप का रेफरल लिंक ढूंढ रहे है तो हम आपको उसका तरीका बताते है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उस ऐप को डाउनलोड करना होता है, ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप में रजिस्टर करना होता है। रजिस्टर करने के बाद आपको एक रेफरल कोड मिलता है जो आपके अकाउंट के माध्यम से जेनरेट होता है, जिसका मतलब यह है की जो भी यूजर उस कोड के द्वारा उस ऐप को इंस्टाल करेगा तो उसका कमीशन आपके खाते में पहुंचेगा।
अगर आप किसी कंपनी की सर्विस ले रहे है और आप चाहते है तो की आप उस सर्विस को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक पहुंचाएं तो इसके लिए आपको उस सर्विस को प्रोवाइड करने वाली कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर रजिस्टर करना है उसके बाद आपको वहां से एक रेफरल कोड मिल जाएगा जिसे आप प्रमोट कर सकते है।
जब भी आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे amazon और flipkart इत्यादि पर शॉपिंग करते है और आपको कोई प्रोडक्ट पसंद आ रहा है तो सबसे पहले उस वेबसाइट पर रजिस्टर कर लें। लॉगिन करने के बाद जब आप उस प्रोडक्ट को दोबारा खोलते है तो आपको वहां पर आसानी से रेफरल कोड मिलता है जिसे शेयर करके आप पैसे कमा सकते है।
Referral code का फायदे
ऊपर आपने रेफरल कोड के बारे में जानकारी प्राप्त की, अब हम आपको रेफरल कोड के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। हालाँकि रेफरल कोड के फायदे बहुत सारे है जिनमे से कुछ फायदों के बारे में हम आपको जानकारी उपलब्ध करा रहे है। रेफरल कोड के फायदे निम्न प्रकार है।
1 – आज के समय में रेफरल कोड का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां या एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट या ऐप्स अपने यूसर्स को बढ़ाने के लिए करते हुए नजर आ रही है।
2 – रेफरल कोड को प्रमोट करने वाले इंसान को को कंपनी बोनस या कमीशन के रूप में कुछ पैसे दे देती है।
3 – अगर आपके पास अपनी कोई वेबसाइट या ऐप मौजूद है तो आप उसके द्वारा रेफेरल कोड से नए नए कस्टमर कंपनी के साथ जुड़वाँ सकते है। आप जितने ज्यादा कस्टमर जोड़ेंगे आपको उतना ही अधिक मुनाफा होगा, इसमें कोई लिमिट नहीं होती आप एक दिन में चाहे जितने कस्टमर जोड़ सकते है।
4 – आज के समय में हर दिन बाजार में कोई ना कोई ऐसी एप्लीकेशन आती रहती है जोकि रेफेर करने के पैसे देती है, आप ऐसी ऐप के जरिए आसानी से पैसे कमा सकते है।
5 – रेफरल कोड से पैसा कमाने के तरीके कई सारे होते है, अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या ऐप उपलब्ध नहीं है तो आप ईमेल मार्केटिंग से भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
6 – कंपनी को रेफरल कोड से काफी आसानी से नए नए कस्टमर सबसे जल्दी मिलते है।
7 – रेफरल कोड की मदद से बड़ी बड़ी कंपनियां अपने नए ब्रांड और प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही है, इससे कंपनी को काफी कम खर्च में काफी कम समय में नए नए कस्टमर तेजी से जुड़ते हुए दिखाई देते है।
8 – काफी सारी कंपनी अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऐसी वेबसाइट या ऐप्स को फोकस करती है, जिनके पास अच्छे विजिटर या अच्छे सब्सक्राइबर होते है, इससे कंपनी को काफी जल्दी ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिलता है।
रेफरल कोड से नुकसान
ऊपर आपने Refferal code के फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त की है, अब हम आपको रेफरल कोड के नुक्सान के बारे में बता रहे है। हालाँकि रेफरल कोड के नुक्सान काफी कम देखने को मिलते है, रेफरल कोड के जो भी नुक्सान है वो केवल उस इंसान को होता है जो उसे प्रमोट कर रहा है, कंपनी को कभी नुक्सान देखने को नहीं मिलता है। इसीलिए आज के समय में अधिकतर कंपनी Referral Code की सर्विस उपलब्ध करा रही है, दरसल रेफेरल कोड का इस्तेमाल जो भी इंसान करता है, कुछ मामलो में उसे कंपनी के द्वारा पैसे नहीं मिलते है। आज एक समय में हर दिन कई सारी नई नई ऐप आ रही है जो रेफेरल कोड के बदले पैसे देती है लेकिन पैसे निकालने का टारगेट रखती है, ऐसे में अगर आप टारगेट पूरा नहीं कर पाते है तो आपको कोई पैसा नहीं मिलता है। इस स्थिति में आपके द्वारा कमाए गए सभी पैसे बेकार हो जाते है, कुछ मामलो में ऐसा देख गया है की नई नई ऐप जो होती है वो रेफेरल कोड से मिलने वाले पैसे को देती नहीं है। कुल मिलकर आप ऐसे भी समझ सकते है की आज के समय में बहुत सारी फ्रॉड कम्पनियां मार्किट में उपलब्ध है जो पैसे नहीं देती है, इसीलिए हमेशा ऐसी वेबसाइट या ऐप के लिए काम करें जो काफी पहले से चल रही हो और उन्होंने आने लोगो को पैसे दिए हो। किसी भी नई ऐप या वेबसाइट पर मेहनत करने से पहले उसके बारे में जांच पड़ताल जरूर कर लें।
रेफरल कोड से पैसे कमाने वाली ऐप का नाम
आज के समय में आपको सोशल मीडिया या गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी ऐप मौजूद है जिनका रेरल कोड इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसा कमा सकते है। रेफरल कोड से पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आप आसानी से घर पर या कहीं पर भी बैठ कर आसानी से अर्निंग कर सकते हो, लेकिन रेफरल कोड से पैसा कमाने के लिए आपके पास ऐसी वेबसाइट होनी चाहिए जो सच में पैसा देती हो क्योंकि अगर आप किसी गलत ऐप के कोड को प्रमोट करेंगे तो आपको पैसा नहीं मिलेंगे, ऐसे में आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार हो जाएगी। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी दे रहे है जिनसे काफी सारे लोगो ने पैसा कमाया है, नीचे बताई जा रही वेबसाइट पुरानी और ट्रस्टेड साईट है।
1 – Amazon Pay Refer Code
2 – Coin switch Refer Code
3 – Dream11 Refer Code
4 – Google Pay Refer Code
5 – PhonePe Refer Code
6 – My11Circle Refer Code
निष्कर्ष –
हम उम्मीद करते है की आपके हमारे लेख रेफरल कोड क्या है (referral code kya hai)? में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।