NDA kya hai: अगर आप भारतीय सेना में जाना चाहते है तो आपके सपनो को पूरा करने में एनडीए आपकी मदद कर सकती है| आपने कभी ना कभी NDA के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे इस पेज को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि आज हम अपने इस लेख में एनडीए क्या होता है? एनडीए की फुल फॉर्म क्या है? एनडीए की तैयारी कैसे करें? इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
एनडीए क्या होता है? (NDA kya hai)
NDA को आप एक ऐसी अकादमी कह सकते है, जहाँ पर भारत की तीनो सेना अर्थात थल, जल और वायु सेना के ऑफिसर पद के कैडरों को ट्रेनिंग दी जाती है| एनडीए की परीक्षा और ट्रेनिंग पूरी करने वाले छात्र सीधे अफसर पद पर भर्ती होते है, NDA की परीक्षा का आयोजन UPSC या संघ लोक सेवा आयोग कराती है और साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है| चलिए अब हम सबसे पहले आपको एनडीए की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
एनडीए की फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में
ऊपर आपने जाना की एनडीए क्या होता है? (NDA kya hai), अब हम आपको एनडीए की फुल फॉर्म इन हिंदी और अंग्रेजी के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
NDA Full Form in English – National Defence Academy
NDA Full Form in Hindi – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
एनडीए की प्रमुख विशेषताएं
ऊपर आपने NDA के बारे में जाना अब हम आपको एनडीए की कुछ विशेषताओं के बारे में जानकारी दे रहे है
1 – एनडीए की सबसे बड़ी खासियत या विशेषता यह है एनडीए करने की बाद आप सीधे सेना में ऑफिसर पद पर भर्ती होते है| अगर आप एनडीए के बिना सेना में भर्ती होते है तो आपको ऑफिसर पद पर पहुँचने के लिए बहुत ज्यादा समय लगता है|
2 – 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्र एनडीए परीक्षा दे सकते है और इस परीक्षा को पास करने के बाद आप भारतीय सेना में जा सकते हैं।
3 – 12वीं क्लास में पढ़ते हुए भी आप एनडीए एग्जाम को दे सकते है, और इस एग्जाम को पास करने के लिए सभी छात्र छात्राओं को तीन मौके दिए जाते है| लेकिन एक बात का ख्याल रखें की आप 12 वीं क्लास में पढ़ते हुए एग्जाम तो दें सकते है लेकिन अगर आप 12 वीं में निर्धारित परसेंट से पास नहीं होते है तो आपको एनडीए भर्ती में मौका नहीं मिलता है|
4 – एनडीए की परीक्षा प्रत्येक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है यानी आप हर छह महीने में इस परीक्षा को दे सकते है|
एनडीए की परीक्षा के लिए पात्रता और योग्यता
अगर आप भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए की परीक्षा देना चाहते है तो NDA का फॉर्म भरने से पहले इस परीक्षा में बैठने के जरुरी पात्रता और योग्यता के बारे में जानकारी होना बहुत ज्यादा जरुरी है| कोई भी छात्र या छात्रा जो NDA में मांगी गई पात्रता और योग्यता को पूरा नहीं करते है उनके आवेदन निरस्त कर दिए जाते है| ऐसे में आपकी मेहनत और पैसे दोनों बेकार जाते है, चलिए अब हम आपको एनडीए की योग्यता के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
1 – जो भी छात्र एनडीए परीक्षा को देना चाहते है उन्हें दसवीं और बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास होना जरुरी है|
2 – ऐसे छात्र जो नेवी और एयर फोर्स में भर्ती होना चाहते है, ऐसे छात्र को 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास होनी चाहिए|
3 – एनडीए की परीक्षा देने वाले छात्र या छात्रा का अविवाहित होना जरुरी है|
4 – एनडीए की परीक्षा देने वाले छात्र और छात्रा की उम्र 16.5 वर्ष से कम और 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|
5 – NDA की परीक्षा देने वाले छात्र और छात्रा का शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णतः फिट होना जरुरी है|
6 – NDA में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वैसे 157 सेंटीमीटर से ऊपर वाले छात्रों को ही परीक्षा देनी चाहिए|
7 – आवेदन करने वाले छात्र और छात्रा का भारत का नागरिक होना जरुरी है, आवेदन करने वाला भारत के किसी भी राज्य का मूल निवासी होना जरुरी है|
कौन से छात्र-छात्राएं एनडीए परीक्षा नहीं दे सकती हैं?
ऊपर आपने एनडीए की परीक्षा के लिए पात्रता एवं योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की, अब हम आपको ऐसे छात्र और छात्राओं के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होती है
1 – एनडीए की परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा की उम्र 16.5 वर्ष से कम होती है या 19 वर्ष से ज्यादा होती है तो ऐसे छात्र या छात्रा ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है।
2 – आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय के साथ पास नहीं हुए हैं तो ऐसे छात्र-छात्राओं को NDA परीक्षा का फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होती है।
3 – ऐसे छात्र छात्राएं जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट नहीं हैं, उन्हें इस परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होती है|
4 – अगर किसी भी छात्र या छात्रा के शरीर पर किसी भी प्रकार का स्थाई बॉडी टैटू बना हुआ होता है तो ऐसे छात्र और छात्रा को एनडीए परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं होती है|
5 – अगर कोई भी आवेदन कर्ता भारत के किसी भी राज्य का मूल निवासी नहीं होता है तो वो एनडीए परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सकता है|
एनडीए परीक्षा के लिए डाक्यूमेंट्स
अगर आप एनडीए एग्जाम को देना चाहते है परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, अगर आपके पास नीचे बताए जा रहे डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप NDA परीक्षा का फॉर्म नहीं भर सकते है, एनडीए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स निम्न प्रकार है
1 – NDA परीक्षा फॉर्म को भरने वाले छात्र और छात्र के पास अपना आधार कार्ड होना जरुरी है|
2 – आवेदन करने वाले छात्र और छात्र के पास 10वीं और 12वीं कक्षा के पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट होनी चाहिए|
3 – आवेदन करने वाले छात्र और छात्रा के पास अपने पासपोर्ट साइज दो फोटो होने चाहिए|
4 – एक चालु मोबाइल नंबर होना चाहिए|
5 – मूल निवास प्रमाण पत्र
NDA की पढ़ाई कितने साल की होती है
एनडीए परीक्षा को देने वाले काफी सारे छात्रों के मन में यह सवाल भी रहता है की एनडीए की पढाई कितने साल की होती है? दरसल एनडीए की पढाई को आप स्नातक की पढाई की तरह कह सकते है, यह तीन साल की होती है| प्रत्येक साल आपको दो सेमेस्टर देने होते है यानी इस पढाई में आपको हर छह महीने में एक सेमेस्टर देना होता है, एनडीए की पढाई के शुरूआती दो साल में जरुरी सब्जेक्ट्स को पढ़ाया जाता है, अंतिम वर्ष में छात्र और छात्रों को वैकल्पिक विषय दिए जाते है, अंतिम वर्ष में चुने गए सब्जेक्ट के आधार पर ही सेना में भर्ती किया जाता है|
एनडीए की स्थापना
काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल होता है की एनडीए की स्थापना कब हुई थी? तो हम आपको बता दें की एनडीए की स्थापना 7 दिसंबर वर्ष 1954 को हुई थी| आजादी से पहले चीफ कमांडर मार्शल क्लाउड ओचिनलेक ने अपनी एक रिपोर्ट बनाई थी, दरसल दूसरे विश्व युद्ध के बाद मार्शल ने अपने युद्ध के अनुभवों के आधार पर रिपोर्ट पेश की थी| मार्शल की रिपोर्ट के बाद वर्ष 1947 में डिफेन्स अकेडमी बनाने की तैयारी शुरू हुई, डिफेंस अकेडमी बनाने में मार्शल की रिपोर्ट की अहम् भूमिका रही थी| शुरुआत में बनी इस अकेडमी का नाम जॉइंट सर्विस विंग्स रखा गया और सबसे पहले इस अकेडमी की ट्रेनिंग देहरादून में सेंटर बनाकर शुरू की गई| फिर उसके बाद देश के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1949 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नींव रखी थी, फिर उसके बाद वर्ष 1954 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी या NDA की औपचारिक घोषणा की गई थी| उसके बाद से लगातार NDA के माध्यम से तीनो सेनाओ में भर्ती की जाने लगी थी|
एनडीए का हेड क्वार्टर कहाँ पर है ?
ऊपर आपने जाना की NDA की स्थापना कब हुई थी? अब हम आपको बताते है की NDA का हेडक्वार्टर कहाँ पर स्थित है? एनडीए का हेडक्वॉर्टर महाराष्ट्र के पुणे के खडकवासला में स्थित है| खडकवासला में हेडक्वॉर्टर बनाने के पीछे की वजह भी बेहद खास है, दरसल पुणे से लगभग 20 किलोमीटर दूर खडकवासला स्थित है, इस जगह की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह एरिया एक झील के किनार बसा हुआ है और इस जगह से अरब सागर और तीनो सेनाओ के हेडक्वार्टर की दूर ज्यादा नहीं है| एनडीए का हेडक्वॉर्टर लगभग 29 किलोमीटर के परिसर में बना हुआ है|
एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करें
जब कोई भी छात्र या छात्रा सेना में भर्ती होने की चाहत रखता है, तो उसके मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है की आखिर NDA की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? चलिए अब हम आपको बताते है की अगर आप NDA की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपनी पढाई की तैयारी कैसे करनी चाहिए| NDA एग्जाम की तैयारी करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें
1 – NDA का एग्जाम देने से पहले आपको अच्छी तरह से NDA एग्जाम के सिलेबस के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए| क्योंकि एग्जाम का सिलेबस पता होने से आपको तैयारी करने में आसानी और मदद मिलती है|
2 – अगर आप NDA एग्जाम देने का विचार बना चुके है तो चयनित विषयो को 12 वीं क्लास से पढ़ना शुरू कर दें|
3 – पढ़ाई का टाइम टेबल बना लें, फिर नियमित रूप से उस टाइम टेबल के हिसाब से पढाई करें|
4 – NDA की तैयारी से सम्बंधित किताबें खरीद लें, आप चाहे तो कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते है, कोचिंग से आपको काफी मदद मिलती है|
5 – हालाँकि आज के समय में आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते है, बहुत सारी ऐसी वेबसाइट, ऍप और यूट्यूब चैनल मौजूद है जो NDA एग्जाम की तैयारी करवाते है|
6 – नियमित रूप से न्यूज़ पेपर पढ़ें और न्यूज़ चैनल सुने, दोनों में जो भी न्यूज़ या खबर आपको अच्छी लगे या पढ़ाई से सम्बंधित लगें उन्हें किसी नोटबुक पर लिखकर रख लें| हो सकता इनमे से किसी खबर से सम्बंधित कोई सवाल एग्जाम में आ सकता है|
7 – हर इंसान को अपनी वीकनेस पता होती है, इसीलिए अपनी वीकनेस को धीरे धीरे दूर करने की कोशिश करें|
8 – निश्चित समय अंतराल पर प्रश्नो के उत्तर देने की प्रेक्टिस करें, पिछले साले के प्रश्न पत्रों को हल करें| कई बार एग्जाम में कुछ सवाल पिछले सालो के पेपरों में से भी आ जाते है और इसके अलावा आपकी सवालों को हल करने की स्पीड भी अच्छी हो जाती है|
NDA कैसे ज्वाइन करे
एनडीए को आप किसी भी छात्र के लिए भारतीय सुरक्षा दल में भर्ती होने का प्रवेश द्वार भी कह सकते है, काफी सारे छात्रों के मन में यह सवाल भी रहता है की NDA कैसे ज्वाइन की जाती है| ऐसे छात्र जिन्हे आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में ऑफिसर पद पर भर्ती होना है, उन्हें एनडीए से ही प्रशिक्षण लेना पढता है| सेना में अफसर पद पर भर्ती होने के लिए आपको निम्न चरणों को पूरा करना होता है
पहला चरण – ऐसे छात्र जो एनडीए ज्वाइन करना चाहते है उन्हें सबसे पहले 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करनी है| लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें की अगर आप नेवी या एयर फोर्स ज्वाइन करने की सोच रहे है तो आपको 11वीं कक्षा में साइंस में मैथ्स और फिजिक्स विषय का चयन करना जरुरी है क्योंकि नेवी और एयर फोर्स में ऐसे छात्रों का चयन किया जाता है जिनके पास 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिज़िक्स विषय होना जरुरी है| अगर आपके पास मैथ्स और फिज़िक्स विषय नहीं है तो आप नेवी और एयर फोर्स ज्वाइन नहीं कर सकते है| लेकिन अगर आप आर्मी में जाना चाहते है तो आप किसी भी विषय के साथ 12 वीं पास होने चाहिए|
दूसरा चरण – 12वीं कक्षा पास करने के बाद या बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र एनडीए का एग्जाम दे सकते है| लेकिन एक बात का ख्याल रखें की अगर आप 12वीं कक्षा में पढ़ते हुए NDA की परीक्षा दे रहे है और आप परीक्षा में पास हो जाते है लेकिन किसी कारणवश 12वीं कक्षा में फ़ैल हो जाते है तो आप NDA ज्वाइन नहीं कर सकते है| संघ लोक सेवा आयोग या UPSC के द्वारा NDA की परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे पास करने के बाद ही आप अगले चरण में पहुँचते है| UPSC साल में दो बार अर्थात अप्रैल और सितम्बर महीने में NDA एग्जाम को करवाती है|
तीसरा चरण – जितने भी छात्र NDA की परीक्षा पास कर लेते है उन सभी का इंटरव्यू होता है| इंटरव्यू का आयोजन SSB के द्वारा होता है और इसमें पास हुए सभी छात्रों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि होता है| जितने भी छात्र इंटरव्यू को पास कर लेते है, उन सभी को तीन साल की ट्रेनिंग के लिए पुणे भेज दिया जाता है।
चौथा चरण – इंटरव्यू पास करने वाले सभी छात्र जब तीन साल की ट्रेनिंग पूरी कर लेते है तो ट्रेनिंग पूरी करने वाले छात्रों को उनके तीन साल के प्रशिक्षण के प्रदर्शन और छात्रों की पसंद के आधार पर आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स में से कोई एक सेना में भर्ती होने का मौका मिलता है| ऐसे छात्र जो आर्मी का चयन करते है उन छात्रों को देहरादून में मौजूद इंडियन मिलिट्री अकादमी में भेज दिया जाता है, जो छात्र नेवी का चयन करते है उन्हें करेला में मौजूद इंडियन नवल अकादमी में भेज दिया जाता है और ऐसे छात्र जो एयर-फ़ोर्स का चयन करते है उन्हें हैदराबाद में स्थित एयर फोर्स अकादमी में भेज दिया जाता है| अलग अलग सेना में जाने वाले सभी छात्रों को एक साल की ट्रेनिंग करनी पढ़ती है उसके बाद वो सभी छात्र भारतीय सेना में भर्ती हो जाते है|
एनडीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
NDA का एग्जाम देने वाले अधिकतर छात्रों के मन में सैलेरी को लेकर भी सवाल जरूर रहता है की आखिर एनडीए करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है ? तो हम आपको बता दें की NDA के द्वारा तीनो सेनाओ में भर्ती होती है| इसीलिए भारतीय सेना में भर्ती हुए छात्रों की सैलरी उनके पद पर निर्भर करती है, अलग अलग सेना और अलग अलग पद की सैलेरी अलग अलग होती है| प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को 56, 100 रूपए मिलते है, लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती हुए छात्रों को 56, 100 से लेकर 1, 775, 00 रूपए, कप्तान के पद पर भर्ती हुए छात्रों को 61, 300 से लेकर 1, 93, 900 रूपए, मेजर पद के लिए 69, 400 से लेकर 2, 07, 200 रूपए, लेफ्टेनंट कर्नल पद के लिए 1, 21, 200 से लेकर 2, 12, 400 रूपए, कर्नल पद के लिए 1, 30, 600 से लेकर 2, 15, 900 रूपए, ब्रिगेडियर पद के लिए 1, 39, 600 से लेकर 2, 17, 600 रूपए, मेजर जनरल पद के लिए 1, 44, 200 से लेकर 2, 18, 200 रूपए मिलते है|
महिला उम्मीदवार NDA परीक्षा के लिए आवेदन कर सकती हैं या नहीं ?
अधिकतर लोगो को यह पता है की एनडीए में केवल पुरुष छात्र ही आवेदन कर सकते है, महिला छात्र इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकती है| लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है एनडीए परीक्षा का आयोजन कराने वाले संघ लोक सेवा आयोग या यूपीएससी ने अपने नियमो में कुछ बदलाव करते हुए अविवाहित महिलाओं और बालिकाओ को अनुमति प्रदान की है, अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी या एनडीए और नौसेना अकादमी की परीक्षा के लिए ऐसी अविवाहित महिला और बालिका जो परीक्षा के मांगे गए निर्देशों और मानकों को पूरा करती है वो आवेदन कर सकती है|
निष्कर्ष –
हम आशा करते है की आपको हमारे लेख NDA क्या होता है?(nda kya hota है) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| हमारे इस पेज को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे छात्रों के पास तक पहुंचाने की कोशिश करें जिन्हे NDA के बारे में जानकारी नहीं है|