IT Kya Hota Hai: आईटी कोर्स के फायदे

IT Kya Hota Hai: आज के समय में आईटी के बारे में तो लगभग सभी इंसान अच्छी तरह से जानते है लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी होते है जिन्हे आईटी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है| आईटी को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है, जिन इंसानो को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी नहीं होती है वो इंसान अक्सर इंटरनेट पर आईटी क्या है(it kya hota hai), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग और आईटी के फायदे इत्यादि लिखकर सर्च करता है| अगर आपको भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या आईटी के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम अपने इस लेख में आईटी के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, चलिए सबसे पहले हम आपको आईटी कया है ? इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है       

Table of Contents

आईटी क्या है? (IT kya hota hai)

आईटी को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या सूचना प्रौद्योगिकी के नाम से भी जाना जाता है, आईटी एक बहुत बढ़ा क्षेत्र है| वर्तमान में आप जितनी भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे है जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट इत्यादि सभी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ही देन है| सरल भाषा में समझे तो ऐसे सभी बिजनेस और कार्य जिन्हे करने में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है उसे आईटी (it kya hota hai) कहा जाता है, आईटी क्षेत्र में कई तरह की प्रोग्रामिंग भाषा, डेवलपमेंट, एप्लीकेशन का निर्माण करना, ऑपरेटिंग सिस्टम, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इत्यादि आते है|

IT क्षेत्र कोई छोटा मोटा क्षेत्र नही है अगर आप आईटी क्षेत्र को देखें तो इसके अंदर बहुत सारे और डिपार्टमेंट देखने को मिलते है| चलिए हम आपको सरल भाषा में समझाते है वेबसाइट के बारे में तो सभी अच्छी तरह से जानते ही है और वेबसाइट भी आईटी का एक उदहारण है लेकिन किसी भी कंपनी ने वेबसाइट बनाने का डिपार्टमेंट अलग होता है, वेबसाइट का डाटा मेन्टेन करने का डिपार्टमेंट अलग होता है, वेबसाइट को प्रमोट करने का डिपार्टमेंट अलग होता है|

IT का फुल फॉर्म इन हिंदी और अंग्रेजी में

ऊपर आपने पढ़ा की आईटी क्या है(it kya hota hai), चलिए अब हम आपको आईटी की फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बताने जा रहे है

IT full form in English – Information Technology   

IT full form in hindi – सूचना प्रौद्योगिकी        

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग

IT क्षेत्र पर नजर डालें तो अन्य क्षेत्रों के मुकाबले यह काफी बड़ा क्षेत्र नजर आता है, मॉडर्न टेक्नोलॉजी आईटी पर ही आधारित है| वर्तमान में आईटी का उपयोग आपको लगभग सभी जगह देखने को मिल जाएगा, आईटी का इस्तेमाल शिक्षा, बिजनेस, मनोरंजन और टेलीकम्युनिकेशन इत्यादि में देखने को मिलता है, चलिए अब हम आपको सूचना प्रौद्योगिकी (it kya hota hai) के उपयोगों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

बिजनेस में आईटी का उपयोग

आईटी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बिजनेस में ही देखने को मिलता है, आज के समय में शायद ही कोई बिजनेस हो जिसमे आईटी का इस्तेमाल ना हो| पहले के जमाने में मौजूद बिजनेस में आईटी का इस्तेमाल देखने को नहीं मिलता था लेकिन जैसे जैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी बढ़ी वैसे वैसे अधिकतर बिजनेस आईटी पर निर्भर हो गए, लगभग सभी व्यावसायिक कार्यो में IT का महत्वपूर्ण योगदान दिखाई देता है| पेमेंट लेने के लिए online payment की सुविधा अपने बिजनेस को बढाने के लिए online advertisement की सुविधा इत्यादि आईटी की ही देन है| सरल भाषा में समझे तो आईटी (it kya hota hai) की मदद से आप आसानी से अपने बिजनेस को चला भी सकते है और बढ़ा भी सकते है|

READ ALSO  Vakil Kaise Bane? वकील कितने प्रकार के होते हैं?

शिक्षा के क्षेत्र में

प्राचीन समय में बच्चो को शिक्षा लेने के लिए स्कूल ही जाना पढता था, स्कूल के अलावा शिक्षा के लिए कोई साधन मौजूद था| पुरानी शिक्षा प्रणाली को बदलने में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का अहम् योगदान रहा है, वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र बहुत ज्यादा बदल चुका है| आजकल के बच्चो के पास ऐसी बहुत सारी सुविधा उपलब्ध है जिनकी मदद से वो आसानी से अपनी पढाई कर सकते है| इंटरनेट की मदद से आप किसी भी सब्जेक्ट के बारे में आसानी से पढ़ सकते है, अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो इंटरनेट पर उस परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते है| आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट और ऍप उपलब्ध है, जहाँ पर आपको लगभग सभी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है| इसके अलावा आपको इंटरनेट पर सभी यूनिवर्सिटी के बारे में भी जानकारी मिलती है जिससे आप उनमे एडमिशन के बारे जानकारी मिलती है|

दूर संचार के क्षेत्र में 

दूर संचार के क्षेत्र में आईटी की वजह से कई नई सेवाओं की शुरुआत हुई, प्राचीन समय में इंसान के कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी| एक इंसान को दूसरे इंसान से बात करने के लिए पात्र लिखना पढता था या अगर घर पास हो तो उस इंसान के घर जाना पढ़ता था| लेकिन आज हर इंसान के पास मोबाइल फ़ोन है जिसकी मदद से आप महज कुछ सेकंड में किसी भी दूसरे इंसान से आसानी से बात कर सकते है| इसके अलावा फ़ोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करना भी आईटी की मदद से ही संभव हो पाया है, कुल मिलकर यह कहना गलत नहीं होगा की दूरसंचार विभाग को नई दिशा देने में आईटी ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई है|

मनोरंजन के क्षेत्र में

मनोरंजन के क्षेत्र में आईटी का योगदान बहुत ज्यादा देखने को मिलता है, पहले के जमाने में इंसान के पास मनोरंजन के ज्यादा साधन उपलब्ध नहीं थे लेकिन आज के समय में आईटी की मदद से मनोरंजन के बहुत सारे साधन उपलब्ध है| वर्तमान में कंप्यूटर और मोबाइल ने इंसान के जीवन मे मनोरंजन के ढेरों साधन उपलब्ध करा दिए है, जिनकी मदद से आप फिल्म देख सकते है या गाने सुन सकते है या गेम खेल सकते है और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ गपशप कर सकते है| 

सुरक्षा में

आईटी का उपयोग प्रौद्योगिकी में विकास के साथ साथ सुरक्षा में भी देखने को मिलता है, ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में तो सभी को अच्छे से पता ही है ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए आईटी ने सिक्युरिटी सिस्टम का निर्माण किया गया| आप ऐसे भी समझ सकते है की कंप्यूटर को वायरस से बचने के लिए एंटी वायरस का निर्माण किया गया, ऑनलाइन फ्रॉड होने से रोकने के लिए पॉसवर्ड और वेरिफिकेशन या ओटीपी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिनकी मदद से ऑनलाइन फ्रॉड होने से रोका जा सकें|

IT में करियर कैसे बनायें?

अगर आप IT के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करनी है, उसके बाद आपको आईटी डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है| अगर आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स का चयन करते है तो इन कोर्स को करने में आपको समय लगता है, आईटी कोर्स पूरा करने के बाद आपको आईटी क्षेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते है| हालाँकि शुरुआत में आपको कम सेलेरी मिलेगी लेकिन जैसे जैसे आपको अनुभव होता आएगा वैसे वैसे आपकी सेलेरी बढ़ती चली जाएगी| चलिए अब हम आपको बताते है की आईटी में कौन कौन सी जॉब मिलती है

READ ALSO  ESR Test Kya Hai? ईएसआर रेट को कम करने के घरेलू उपाय

IT में कौन कौन सी जॉब्स मिलती है?

काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल रहता है की आईटी कोर्स करने के बाद कौन कौन जॉब मिल सकती है? तो हम आपको बता दें की IT सेक्टर में अलग कोर्स होते है इसीलिए उन कोर्स के अनुसार काम भी अलग अलग होते है| आईटी कोर्स पूरा करने के बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, प्रोग्रामर और आईटी कंसलटेंट इत्यादि जॉब्स को प्राप्त कर सकते है| आईटी कोर्स करने के बाद आपको Database Administrator, Web Developer, Software And Application Developer, Information Security Specialist, Information Technology Leadership, Computer Support Specialist, Cloud Computing Engineer, Information Technology Analyst, Hardware And Network Expert, Graphics Designer इत्यादि जॉब मिल सकती है|

IT Course कौन कौन से होते है?

ऊपर आपने पढ़ा की आईटी क्या है? (it kya hota hai) काफी सारे लोगो को यह जानकारी नहीं होती है आईटी कोर्स कौन कौन से होते है? या आईटी कोर्स कितने प्रकार के होते है? दरसल ऐसे सभी कोर्स जो कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आते है जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर,  प्रोग्रामिंग भाषाएँ और टेलीकम्युनिकेशन के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी IT Sector के कोर्स ही है|

आईटी कोर्स कितने प्रकार के होते है?

काफी सारे लोगो के मन में यह साल रहता है की आईटी कोर्स कितने प्रकार के होते है? या आईटी कोर्स कितने समय के होते है? तो हम आपको बता दें मुख्य रूप से आईटी कोर्स तीन प्रकार के देखने को मिलते है, तीनो कोर्स का समय अलग अलग होता है, चलिए अब हम आपको IT Course के प्रकार के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

1 – डिग्री कोर्स

डिग्री कोर्स के नाम से ही आपको अंदाजा लग गया होगा की इस कोर्स को करने वाले छात्रों को डिग्री मिलती है| आईटी डिग्री कोर्स करने में आने कोर्सो के मुकाबले ज्यादा समय लगता है, IT Degree Course में एडमिशन लेने के लिए छात्र को कम से कम 12th पास होना जरुरी है| आईटी डिग्री कोर्स करने में 3 से 4 साल तक का समय लगता है और डिग्री कोर्स के अंतर्गत BSC कंप्यूटर साइंस, BTECH, PGDCA, MCA, M.SC और MTECH इत्यादि कोर्स आते है| आईटी डिग्री कोर्स की फीस की बात करें तो आमतौर पर डिग्री कोर्स की फीस 60 हजार से लेकर 4 लाख रूपये तक हो सकती है, डिग्री कोर्स की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग अलग अर्थात कम या ज्यादा हो सकती है।

2 – डिप्लोमा कोर्स

IT Diploma Course करने वाले छात्रों को डिप्लोमा मिलता है, आईटी डिप्लोमा कोर्स करने की चाहत रखने वाले छात्र को 12th पास होना जरुरी होता है। आईटी डिप्लोमा कोर्स करने में 6 से 12 महीने का समय लगता है| काफी सारे छात्रों को यह नहीं पता होता है की आईटी डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत कौन कौन से कोर्स आते है तो हम आपको बता दें की आईटी डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत Web Designing, Animation, Graphic Designing और Digital Marketing इत्यादि कोर्स आते है| आईटी डिप्लोमा कोर्स की फीस आईटी डिग्री कोर्स के मुकाबले काफी कम होती है| आमतौर ओर आईटी डिप्लोमा कोर्स की फीस दस हजार से लेकर 90 हजार के बीच में होती है लेकिन इंस्टिट्यूट और कॉलेज के आधार पर फीस ऊपर या नीचे भी हो सकती है|

3 – आईटी सर्टिफिकेशन कोर्स

IT Certification Course के नाम से ही आपको पता चल रहा होगा की इसमें कोर्स पूरा करने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे आपको उस क्षेत्र में नौकरी मिलती है जिस क्षेत्र का आपने सर्टिफिकेट लिया है| आईटी सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले छात्र को कम से कम 12th पास होना जरुरी है, इस कोर्स की समय सीमा 3 महीने से लेकर एक साल की होती है| आईटी सर्टिफिकेशन कोर्स के अंतर्गत Data Science, Computer Hardware Engineering, Web Designing, Data Analyst, VFX Training और Software Development इत्यादि कोर्स आते है| अगर आप IT Certification Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको 10 हजार से 40 हजार रूपए तक फीस देनी होती है, अलग अलग कोर्स की फीस अलग अलग होती है कोर्स की फीस शहर और इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है|

READ ALSO  UPSC Kya Hai? UPSC की तैयारी कैसे करें? | UPSC Full Form

IT सेक्टर में कितनी सैलरी मिलती है?

ऊपर आपने आपने आईटी कोर्स के बारे में जाना, काफी सारे छात्रों के मन में यह सवाल रहता है की आईटी में कितनी सेलेरी मिलती है? दरसल आईटी सेक्टर में सैलेरी आपके कोर्स के हिसाब से सैलेरी प्राप्त होती है| अगर आपने आईटी में बैचलर डिग्री प्राप्त की है तो आपको 3 लाख से 4 लाख रूपए के आसपास सैलरी प्रतिवर्ष मिल सकती है और अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएट आईटी कोर्स किया है तो आपको कोर्स करने के बाद 3 लाख से 7 लाख रूपए प्रतिवर्ष सैलरी के रूप में मिल सकते है| हालाँकि आपको आईटी क्षेत्र में जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलेरी में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। 

आईटी कोर्स के फायदे (IT Course Benefits in hindi)

IT कोर्स करने के फायदे बहुत सारे होते है, हालाँकि आईटी कोर्स करने का फायदा ऐसे इंसानो को मुख्य रूप से पहुँचता है जिनकी रूचि कंप्यूटर के क्षेत्र में होती है। वर्तमान में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पर्सनल जिंदगी से लेकर बिजनेस तक में देखने को मिलता है| वैसे आज के समय आईटी कोर्स पूर्ण रूप से व्यावसायिक हो चुके है और हमारी सलाह है की आईटी कोर्स उन्हें इंसानो को करना चाहिए जो आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है। चलिए अब हम आपको आईटी कोर्स के फायदों के बारे में बताते है

1 – अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए

आज के समय में अधिकतर इंसान अपना करियर आईटी क्षेत्र में बनाना काफी ज्यादा पसंद करते है, अगर आप आईटी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है या आप अपने करियर को और आगे बढ़ाना चाहते है तो आपके लिए आईटी कोर्स काफी ज्यादा लाभकारी साबित होगा| अगर आप पहले से आईटी क्षेत्र में काम करते है तो आप आईटी का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोर्स करके अपने करियर को पहले से बेहतर बना सकते है| डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आपकी पोजीशन बढ़ने के साथ साथ सेलेरी भी पहले से बेहतर हो जाती है, इसके अलावा आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते है|

2 – खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए

अगर आप आईटी क्षेत्र की जानकारी रखते है या पहले से आईटी क्षेत्र में नौकरी कर रहे है तो ऐसे में आप आईटी कोर्स का सर्टिफिकेट लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है| जैसे मान लीजिए आप वेब डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट लेकर खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते है लेकिन अपना बिजनेस खोलने के लिये आपको अपने फील्ड की सभी जानकारी होना बहुत जरुरी है| मॉडर्न बिज़नेस में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है|

3 – नॉलेज बढाने के लिए

यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते है की नॉलेज कभी बेकार नहीं जाती है, आईटी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे आपको आए दिन कुछ न कुछ नई देखने को मिलता है| अगर आप आईटी कोर्स करते है तो आपको उस कोर्स में बहुत सारी ऐसी चीजे सिखने को मिलेगी, जिनके बारे में आपने पहले कभी ना सुनी होगी और ना पहले देखी होगी| आईटी कोर्स में नया सिखने के साथ साथ नई नई चुनोतियों का सामना भी करेंगे, जिसकी वजह से आपको चुनोतियो से लड़ना और सोचने की क्षमता भी काफी बेहतरीन होती हुई नजर आएगी|

4 – आईटी कोर्स करके घर बैठे पैसे कमाए

वर्तमान में ऐसे बहुत सारे आईटी कोर्स उपलब्ध है, जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है या अपनी नौकरी के साथ एक्स्ट्रा पैसे भी कमा सकते है| वेब डेवलेपमेंट का कोर्स करने के बाद घर बैठे वेबसाइट बना सकते है या डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करके भी घर बैठे काम कर सकती है| काफी सारी वेबसाइट ऐसी उपलब्ध है जो आईटी (it kya hota hai) कोर्स से सम्बंधित जॉब उपलब्ध कराती है, जिनकी मदद से आप आसानी से फ्रीलांसर के रूप में जॉब प्राप्त कर सकते है|

निष्कर्ष –

ऊपर आपने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ा, जिसमे आपने आईटी कया है? (it kya hota hai) और आईटी की फुल फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी में इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की| आशा करते है की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा, हमारे इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे लोगो के पास तक पहुंचाएं जिन्हे आईटी के बारे में जानकारी नहीं है|

Leave a Comment